12वीं पास महिलाओं के लिए निकली भर्ती कुल 2753 पद पर होगा चयन ये पद मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के हैं ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती निकाली है आवेदन 1 मई से हो रहे हैं अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मई है फीस जमा करने की लास्ट डेट 30 मई है अप्लाई करने के लिए osssc.gov.in पर जाएं सेलेक्शन लिखित परीक्षा से होगा सैलरी महीने के 69,000 रुपये तक है