भारत में भाषा, संस्कृति और परंपराओं का ध्यानपूर्वक पालन होता है

हर राज्य की अपनी खास भाषा होती है

प्रत्येक राज्य में वहां बोले जाने वाली खास भाषा में ही लोग बात करते हैं

आज ऐसी ही भाषा के खास शब्द के बारे में बताएंगे जिसे आपने कभी नहीं सुना होगा

इस भाषा को देववाणी का दर्जा भी दिया जाता है

अब तो आप समझ गए होंगे कि यह शब्द संस्कृत का है

क्या आप जानते हैं संस्कृत में ससुर को क्या कहते हैं

ससुर को अंग्रेजी में Father-in-law कहते हैं

संस्कृत भाषा में इस सवाल का जवाब काफी मुश्किल से सुनने को मिलता है

संस्कृत में ससुर को स्वामिजनक कहा जाता है