रागिनी खन्ना को ससुराल गेंदा फूल से फेम मिला था टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा मेरी मां ने घर में लगभग मैरिज ब्यूरो खोल रखा है वो मेरे लिए प्रोपजल्स देख रही हैं एक्ट्रेस ने कहा मुझे लगता है कि अब ये शादी के लिए सही समय है रागिनी ने बताया की उन्हें अपने पार्टनर में क्या क्वलीटी चाहिए उसके लिए लंबी लिस्ट नहीं है लेकिन मैं चाहती हूं कि वो मुंबई बेस्ड हो एक्ट्रेस कहा मैंने बहुत मेहनत की है और मैं आगे भी शोबिज में एक्टिव रहना चाहती हूं बता दें कि रागिनी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं रागिनी ने टीवी से काफी समय से दूरी बना रखी है टीवी से दूरी बनाने की वजह इन्होंने हेल्थ ईशू बताया है