सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं उनके निधन की खबर सुन अनुपम खेर भी सदमे में हैं सतीश ने बताया था कि अनुपम को पैसे की हमेशा किल्लत रहती थी एक बार उन्होंने सतीश से 80 रुपए लिए थे और वापस करने का नाम नहीं ले रहे थे सतीश ने बताया कि उसके बाद उनको बहुत तेज गुस्सा चढ़ गया उस दौरान दोनों NSD में पढ़ाई करते थे वह अनुपम खेर के घर पहुंच गए और उन्हें धमकी दे डाली इस घटना के बाद अनुपम खेर काफी डर गए और हाथ जोड़ने लगे इसी के बाद से अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती शुरू हुई दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी की आज तक साथ थे