जानें कैसे मिली थी सतीश कौशिक को अपनी पहली फिल्म?

सतीश कौशिक ने अपने सिनेमाई करियर में दर्जनों फिल्में की थीं

अपने किरदारों से सतीश कौशिक ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी

अभिनेता की पहली फिल्म की कास्टिंग की कहानी भी दिलचस्प थी

सतीश कौशिक ने 1983 में फिल्म मंडी से अपने करियर की शुरुआत की थी

सतीश कौशिक ने बताया था कि वो शुरुआत में अपने लुक्स को लेकर परेशान रहते थे

एक बार उन्हें किडनी स्टोन हुआ था जिसका एक्स रे करवा कर वो लौट रहे थे

एक बार डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने उनसे फिल्म की कास्टिंग के लिए तस्वीर मांगी

एक्टर के पास फोटो नहीं थी इसिलए X-ray रिपोर्ट देने की बात कहकर कहा कि- अंदर से वो अच्छे इंसान हैं

सतीश कौशिक की बात से वो इतने इंप्रेस हुए कि उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया