बॉलीवुड के शानदार एक्टर और कॉमेडी किंग सतीश कौशिक का निधन हो गया है



दमदार एक्टिंग के लिए फेमस सतीश कौशिक ने पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखा था



आइए जानते हैं कि सतीश कौशिक की फैमिली से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें



सतीश कौशिक ने साल 1985 में अपनी पत्नी शशि कौशिक से शादी की थी



साल 1996 में उन्होंने अपने दो साल के बेटे शानू कौशिक को खो दिया था



फिर कपल ने शादी के 18 साल बाद 2021 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया था



वंशिका के साथ एक्टर अपने व्लॉग और वीडियो शेयर करते रहते थे



इसके अलावा अनुपम खेर और अनिल कपूर सतीश कौशिक के जिगरी यार रहे हैं



एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने अनिल कपूर संग रिश्तों को पैसों से भी बढ़कर बताया था



35 सालों के करियर में सतीश कौशिक ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है



उन्होंने मिस्टर इंडिया जाने भी दो यारों, दीवाना मस्ताना, उड़ता पंजाब जैसी शानदार फिल्में बनाई थीं