इस महीने आकाश में दिखेगा एक अद्धत नजारा.



26-27 अगस्त को शनि ग्रह धरती के बेहद करीब आ चुका है.



जिस वजह शनि सूर्य के बिलकुल सामने होने की वजह से चमकीला नजर आएगा



इसे आप आसामान में अपनी आंखों से देख सकते हैं.



इस दुर्लभ दर्शय को आप फरवरी 2024 तक देख सकते हैं.



इस महीने शनि ग्रह हमारी पृथ्वी के काफी करीब आने वाला है.



जिस वजह आप बिना किसी उपकरण के शनि ग्रह( Saturn) को देख सकते हैं.



बेहद चमकीला होने के कारण आप शनि ग्रह को आसानी से आसमान में देख सकते हैं.



आपको बता दें कि शनि ग्रह (Saturn)सबसे दूर स्थित ग्रहों में से एक हैं.



सूर्यास्त के बाद दक्षिण पूर्वी (South East) क्षितिज पर दिखाई देगा.