कई लोगों को पशु-पक्षियों को पालतू बनाना पसंद होता है



कुत्ता सबसे ज्यादा पालतू बनाए जानें वाले जानवरों में से एक हैं



कुत्ते को घर पर पालने से कई ज्योतिष लाभ भी होते हैं



हिंदू धर्म में कुत्ता भगवान भैरव का वाहन होता है



इसलिए माना जाता है कुत्ता पालने से आकस्मिक घटनाओं से रक्षा होती है



घर में कुत्ता पालने से घर के सदस्यों का कुंडली में राहु मजबूत होता है



कुत्ते को पालने से कुंडली में शनि, राहु और केतु ग्रह शांत होते हैं



अगर घर में कुत्ता पाल रहे हैं, तो उनकी अच्छे से देख-रेख करें