सऊदी अरब में 5 साल में साढ़े तीन लाख लोगों ने इस्लाम कबूल किया है



सऊदी गैजेट ने सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है



रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि कंवर्ट होने वाले सऊदी के मूल निवासी हैं या विदेशी हैं



रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि पिछले 5 सालों में 3 लाख 47 हजार 646 लोगों ने इस्लाम कबूल किया है



रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सऊदी के अलग-अलग क्षेत्रों में फैले मंत्रालय के 423 विदेशी प्रचारक और 457 दावा सोसाइटी की मदद से ऐसा हुआ है



मंत्रालय ने कहा कि दावा सोसाइटी और विदेशी प्रचारकों के योगदान और प्रचार से 5 साल में यह आंकड़ा प्राप्त हुआ है



मंत्रालय ने बताया कि साल 2019 में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की संख्या 21,654 थी



पांच सालों में बढ़कर यह आंकड़ा 163,319 तक पहुंच गया है



2022 की जनगणना के मुताबिक, सऊदी अरब की कुल आबादी 3 करोड़ 22 लाख है



रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब की कुल आबादी में से 42 फीसदी विदेशी नागरिक हैं