मुस्लिम धर्म के अनुयायियों का पवित्र स्थल मक्का और मदीना है जोकि सऊदी अरब में स्थित है.

दुनियाभर के मुस्लिम हज करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं जहां पर उनकी सुविधा के लिए 2018 से ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं.



यह इलेक्ट्रिक ट्रेन सर्विस मक्का और मदीना के अलावा जेद्दा शहर में भी रुकती है.



सऊदी रियाल में इस ट्रेन की इकॉनमी क्लास का किराया 224 रियाल है जोकि भारत का लगभग 4345 रुपये है.



अगर बिजनेस क्लास की बात करें तो इस ट्रेन का किराया 362 सऊदी रियाल है जोकि भारत के लगभग 8 हजार रुपये होते हैं.



मक्का से जेद्दा तक की टिकट की कीमत सऊदी रियाल SR46 और SR201 के बीच है.