मदीना मस्जिद के अंदर क्या है? सउदी अरब के शहर मदीना में दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है पैंगबर मोहम्मद ने मस्जिद-ए-नवबी की बुनियाद रखी थी मस्जिद-ए-नवबी इस्लाम की सबसे पवित्र जगहों में से एक है पैगंबर मोहम्मद इस मस्जिद में सबसे पहले नमाज पढ़ाने वाले इमाम थे मदीना की ग्रैंड मस्जिद इस्लाम में दूसरी सबसे पवित्र जगह है सालों पुरानी इस मस्जिद में 10 लाख से भी ज्यादा इस्लामिक स्मारक हैं इस्लामिक परंपराओं के अनुसार, मस्जिद के अंदर एक जन्नत की क्यारी भी है कहा ये भी जाता है कि वहां एक कुंआ है जिसका पानी कभी नहीं सूखता मदीना की ये मस्जिद 1441 साल पहले बनाई गई थी