Image Source: Pixabay

काबा में किसने बनाया 280 किलो गोल्‍ड का दरवाजा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

काबा सउदी अरब के मक्का शहर में मौजूद अल-हरम मस्जिद में स्थित है

दुनिया भर के लोग जब नमाज अदा करते हैं तो वो काबा की तरफ रुख करते हैं

काबा के दरवाजे को बाबर रहमा के नाम से पुकारा जाता है

काबा के सुनहरे दरवाजे पर कुरान की आयतें लिखी हुई हैं

इस्लामिक परंपरा के अनुसार, काबा का निर्माण पैंगबर इब्राहीम ने अल्लाह के आदेश के बाद किया था

हालांकि उस समय काबा में छत और दरवाजें नहीं हुआ करते थे

काबे के वर्तमान दरवाजे का निर्माण राजा खालिद बिन अब्दुल अजीज के शासनकाल के दौरान किया गया था

इस दरवाजे को बनाने में 280 किलो प्रामाणिक सोने का इस्तेमाल किया गया है

अगर सोने की कीमत की बात करें तो ये तकरीबन 1 अरब 54 करोड़ 24 लाख 3 हजार 642 होगा