सऊदी अरब को आमतौर पर सख्त नियम वाले देश के तौर पर जाना जाता है

पर इससे अलग सऊदी अरब में कई खूबसूरत जगहें भी हैं

यहां देखने और घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं

आइए जानते हैं सऊदी अरब के खूबसूरत जगहों के बारे में

रियाद का दिरियाह युनेस्को साईट हेरिटेज साइट है

यह रियाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित है

सऊदी के इतिहास और संस्कृति को जानना चाहते हैं तो इस जगह को जरूर घूमें

सऊदी का अलउला एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है

अल बलद घूमने के लिए एक खूबसूरत जगह है

आप यहां अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं

द सिटी ऑफ रोजेज एक खूबसूरत पहाड़ी है

बसंत के मौसम में यहां 90 से अधिक गुलाबों के खेत देखने को मिलेंगे

यहां की हवाओं में गुलाबों की खुशबू होती है जो सीधे रूह में उतरती है