नदियों के किनारे दुनिया की महान सभ्यताएं विकसित हुईं हैं धरती पर जीवन के लिए पानी बहुत जरूरी होता है धरती का 70 फीसदी हिस्सा पानी से ढका है मगर इसका केवल तीन प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है यह पानी ग्लेशियरों, नदियों, झीलों और तालाबों में है कई देश नदियों से अपनी पानी की जरूरत को पूरा करते हैं मगर एक ऐसा देश भी है जहां एक भी नदी, झील या तालाब नहीं है सउदी अरब ही वो देश है जहां एक भी नदी या झील नहीं है यहां बारिश भी न के बराबर ही होती है हालांकि, फिर भी वह संपन्न देशों में शुमार है