कॅालेज की पढ़ाई के समय से ही कई स्टूडेंट इनवेस्टमेंट शुरू कर देते हैं

Image Source: ABP live

अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं और पैसे नहीं बचा पा रहें हैं तो ये जान लें

पैसे बचाने के लिए सबसे पहले एक बजट बनाए

जो पैसे मिलते हैं उसमें से आपने कितना खर्च किया है उसका हिसाब रखें

अपने खाली टाइम में इंटर्नशिप, पार्ट-टाइम जॅाब या साइड बिजनेस करें

Passive income जेनरेट करने की भी कोशिश करें

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ करें जिससे ट्यूशन फिस कम हो

बाहर खाना खाने और नए-नए गैजेट्स खरीदने से बचना चाहिए

स्टूडेंट को सिर्फ अपनी जरुरत की चीजें ही खरीदनी चाहिए

कॅालेज के टाइम से ही आप अपनी लाइफस्टाइल सही कर सकते हैं