धर्म ग्रंथों में 7 ऐसे पत्तियों का वर्णन है, जो शिव जी की प्रिय मानी जाती है. सावन सोमवार पर शिव को ये जरुर चढ़ाएं.

सावन सोमवार के दिन शिव को भांग के पौधे का पत्ता चढ़ाएं. ये हमाने मन के विकार और बुराईयों को दूर करता है.

धतूरे के पेड़ का पत्ता भी शिव को प्रिय है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से मानसिक तनाव दूर होता है.

पीपल में शिव वास करते हैं. सावन सोमवार पर शिव को पीपल का पत्ता अर्पित करने से शनि दोष से राहत मिलती है.

दरिद्रता दूर करने के लिए शिव जी को आम के पत्ते चढ़ाने का विधान है.

बेलपत्र के बिना शिव पूजा अधूरी मानी जाती है. सावन सोमवार पर बेलपत्र चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.

आक के पेड़ के पत्ते शिवलिंग पर जरुर चढ़ाए. ये दुर्भाग्य का नाश करता है. सुख-शांति स्थापित होती है.

सावन सोमवार को शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव कम होते हैं.