शिव का प्रिय माह सावन 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 31 अगस्त 2023 को होगी.

19 साल बाद सावन दुर्लभ संयोग में आ रहा है, इस बार सावन में 8 सोमवार और 9 मंगला गौरी व्रत आएंगे.

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा 17 जुलाई तीसरा 24 जुलाई, चौथा 31 जुलाई, पांचवां 07 अगस्त

छठा सावन सोमवार 14 अगस्त, सातवां 21 अगस्त, आठवां 28 अगस्त को है.

सावन के महीने में शिव जी को बेलपत्र चढ़ाने और जलाभिषेक करने से सुख, सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है.

सावन में दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने पर संतान प्राप्ति, दही से अभिषेक करने पर अटके का पूरे होते हैं.

श्रावण मास में ही समुद्र मंथन हुआ जिसमे निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने ग्रहण किया.

सावन में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. इसमें कांवड़िए विभिन्न जगह से गंगाजल भरकर लाते हैं और शिव का जलाभिषेक करते हैं.