सावन माह 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा. 19 साल बाद सावन में अधिकमास होने से 8 सावन सोमवार होंगे

साल 2023 में सावन दो महीने रहेगा क्योंकि इस बार सावन में अधिकमास भी होगा. इस बार सावन 59 दिनों का होगा.

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई, चौथा 31 जुलाई, पांचवां 7 अगस्त

छठा सावन सोमवार 14 अगस्त, सातवां 21 अगस्त आठवां सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.

इस साल सावन में 5 राशियों मेष, मिथुन, सिंह, धनु, वृश्चिक पर भोलेनाथ की खास कृपा बरसेगी.

सावन में मेष राशि वालों के हर कार्य सफल होंगे. सिंह राशि वालों को बिजनेस में दोगुना फायदा होगा.

सावन में वृश्चिक राशि वालों का अटका धन प्राप्ति होगा. धनु राशि वालों के आय में वृद्धि होगी.

मिथुन राशि वालों को सावन में भोलेनाथ की कृपा से नौकरी में तरक्की मिलेगी. परिवार में खुशहाली आएगी.