सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है, सावन में हर ओर हरियाली होती है.



यही कारण है कि इस माह का हरे रंग से गहरा संबंध माना गया है.



हरे रंग को प्रकृति का रंग माना गया है इसलिए सावन में हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है.



भगवान शिव और प्रकृति के बीच गहरा संबंध बताया गया है



उनकी पूजा में हरे रंग का बेलपत्र, धतूरा चढ़ता है, इसलिए सावन के महीने में हरे रंग का खास महत्व है



सनातन धर्म में हरे रंग की चूड़ियों को सुहाग का प्रतीक माना गया है



सावन में हरी चूड़ियां पहनने से भगवान शिव-मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है



अगर महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं, तो उनके पति की आयु लंबी होती है