सावन में पड़ने वाले सोमवार का दिन विशेष फलदायी होता है. इस बार कुल 8 सावन सोमवार के व्रत रखे जा रहे हैं.

सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है. इस दिन सावन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है.

सावन के आखिरी सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन भोलेनाथ की पूजा-पाठ का विशेष फल प्राप्त होगा.

सावन के आखिरी सोमवार होने के साथ ही इस दिन प्रदोष व्रत भी है. सोमवार व्रत और प्रदोष व्रत दोनों शिवजी की पूजा के लिए ही समर्पित है.

इस दिन सर्वार्थसिद्धि और त्रिपुष्कर योग भी रहेगा. इस दिन किए गए उपाय फलदायी रहेंगे.

सावन के आखिरी सोमवार की रात को शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.

इस दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलने लगती है.

सावन के सोमवार पर जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.

सावन के सोमवार को बेलपत्र से पूजा-अर्चना करने पर शिव प्रसन्न होते हैं. इस उपाय को करने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.