इस सावन घर लाएं पारद शिवलिंग



सावन के समय आप अपने घर में पारद शिवलिंग ला सकते हैं.



पारद शिवलिंग को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है.



पारद शिवलिंग चांदी और पारे से मिलकर बना होता है.



पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं.



धर्मशास्त्रों के अनुसार पारद शिवलिंग साक्षात् भगवान शिव का ही रूप है,



इसलिए इसकी पूजा विधि-विधान से करने से कई गुना फल प्राप्त होता है



घर में पारद शिवलिंग सौभाग्य, शान्ति, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए अत्यधिक सौभाग्यशाली है.



पारद शिवलिंग की ऊंचाई - 6 सेमी, लंबाई - 7.5 सेमी, चौड़ाई - 5 सेमी के लगभग होने चाहिए