सावन यानि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है.

सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को प्रात: 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी.

पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त को प्रात: 07 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी.

सावन पूर्णिमा पर दान और स्नान का विशेष महत्व है, शिव जी प्रसन्न होते हैं.

पूर्णिमा का चांद 11 अगस्त को उदय होगा. 12 अगस्त 05.53 AM पर चंद्रअस्त होगा.

सावन पूर्णिमा पर रवि, आयुष्मान और सौभाग्य योग बन रहा है.

पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा का खास महत्व है. चंद्र दर्शन से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.

इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं.

श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करना भी शुभ माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है.