शिवजी के प्रिय माह सावन की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा.

19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है, जिसमें सावन 59 दिनों का होगा और 8 सावन सोमवार व्रत रखें जाएंगे.

सावन माह में शिवजी की पूजा का विधान है. लेकिन सावन में सोमवार को खास माना जाता है.

सावन में पड़ने वाले सभी सोमवार के दिन भक्त व्रत रखकर पूजा-पाठ करते हैं.

इस साल सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई, चौथा 31 जुलाई को पड़ेगा.

वहीं पांचवा 7 अगस्त, छठा 14 अगस्त, सातवां 21 अगस्त और आठवां सावन सोमवार व्रत 28 अगस्त को पड़ेगा.

सावन सोमवार व्रत में शिवजी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं.

सावन सोमवार की पूजा में बेलपत्र, भांग, धतूरा, त्रिपुण्डक, सफेद फूल और भस्म आदि जरूर शामिल करें.

सावन सोमवार में जल, दूध, गंगाजल, शहद और दही आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें.

शिवजी की पूजा में हल्दी, सिंदूर, कुमकुम, तुलसी और केतकी के फूल आदि भूलकर भी न चढ़ाएं.