एक फार्मासिस्ट ने लेमन ग्रास, सिट्रोनेला और पैरा के धागे से खास कपड़ा बनाया है

इस कपड़े की सुगंध से मक्खी-मच्छर दूर भागते हैं

रायपुर की एक दंपत्ति ने इस कपड़े को तैयार किया है

औषधीय गुणों पर शोध करके ये कपड़ा तैयार किया गया है

कपड़े का धागा रायपुर में और कपड़ा राजकोट में तैयार किया गया है

इस कपड़े की सुगंध तीन से पांच साल तक बरकरार रहेगी

इस कपड़े में एरोमा नामक पदार्थ है

एरोमा की सुगंध से मच्छर, छिपकली और बाकी कीड़े दूर भागते हैं

इसलिए इस कपड़े को पहन कर मक्खी-मच्छर नहीं लगेंगे

इस कपड़े की धुलाई मशीन से नहीं, बल्कि हाथ से करनी होगी