निम्रत कौर इन दिनों बेव सीरीज स्कूल ऑफ लाइज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं
वो आज के दौर में एक जाना माना नाम बन चुकी हैं
उन्होंने कई फिल्मों में काम की लेकिन उन्हें पहचान फिल्म द लंचबॉक्स से मिली
फिल्मों के अवाला वो अमेरिकन टीवी सीरीज में भी नजर आ चुकी है
निम्रत कौर जन्म 13 मार्च 1982 को पिलानी राजस्थान में हुआ था
लेकिन इनका शुरुआती जीवन और पढ़ाई-लिखाई सब दिल्ली हुई
निम्रत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बठिंडा पटियाला से पूरी की है
उसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली के डीपीएस स्कूल से पूरी की
उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई श्री राम कॉलेज से पूरी की
एक्टिंग में रूचि होने के कारण उन्होंने दिल्ली के लोकल थियेटर में काम किया है