छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जब कोई भी छींकता है

तो उस समय उस व्यक्ति की आंखे बंद हो जाती हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है

रिपोर्ट्स के अनुसार छींकना शरीर की एक रक्षात्मक प्रतिक्रिया होती है

जिससे बॉडी, नाक और लंग्स की हवा, मुंह और नाक के जरिए बाहर निकलती है

इसलिए जब भी किसी के नाक में गंदगी घुसती है

तो वो छींक के जरिए बाहर निकलती है

और ये बैक्टीरिया आंखों में ना घुस जाएं इसलिए आंख बंद करते हैं

इसके अलावा जब हम छींकते हैं तो आवाज भी आती है

जिसके पीछे वजह है कि लंग्स में भरी हवा छींक से बाहर निकलती है

और वो हवा की आवाज होती है

जितनी अधिक हवा होगी, उतनी तेज आवाज भी आएगी.