यदि आपको भी कुछ ज्यादा ही मच्छर काटते हैं तो आज कारण जान ही लीजिए

यदि आपको भी कुछ ज्यादा ही मच्छर काटते हैं तो आज कारण जान ही लीजिए

ज्यादा बीयर पीने से शरीर में एथेनॉल बढ़ जाता है. ये मच्छरों को आकर्षित करता है



गहरे रंग के कपड़ों से भी मच्छर ज्यादा पास आते हैं. जबकि लाइट कलर्स पहनने पर ऐसा नहीं होता



जापानी रिसर्चर्स साबित कर चुके हैं कि o ब्लड ग्रुप वाले लोग मच्छरों को चुम्बक की तरह आकर्षित करते हैं



इंसान का डीएनए और शरीर की गंध भी मच्छरों के लिए इंटरस्टिंग सब्जेक्ट है. इसलिए साफ-सुथरे रहें



त्वचा के बैक्टीरिया यूरिक एसिड, लैक्टिक एसिड और अमोनिया रिलीज करते हैं, जिनकी खूशबू मच्छारों को अपनी ओर खींचती है



मच्छर 150 फुट दूर से कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) की गंध पहचान लेते हैं. रात में सोते समय मच्छरों का आतंक ज्यादा फैलता है



गर्भवती महिलाओं के शरीर का तापमान अधिक और सांसें गहरी होती है. इन्हें भी मच्छर ज्यादा काटते हैं



मच्छरों को जिंदा रखने के लिए आइसोल्युसिन की जरूरत होती है और ये कुछ लोगों के शरीर में अधिक होता है



साइंटिस्ट की मानें तो मादा मच्छर ही इंसानों को काटते हैं. ये इंसान का खून चूसने के बाद ही अंडे देती हैं

साइंटिस्ट की मानें तो मादा मच्छर ही इंसानों को काटते हैं. ये इंसान का खून चूसने के बाद ही अंडे देती हैं