यह प्रथा कई साल से चली आ रही है. लोगों इन्हें बुरी शक्तियों से बचने के लिए लगाते है. मान्यता है कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी नींबू के अंदर नेगेटिव एनर्जी नष्ट कर पॉजिटिव एनर्जी उत्पन्न करने की क्षमता होती है. लेकिन इसका एक मजेदार और व्यवहारिक वैज्ञानिक कारण भी है. माना जाता है कि कोई व्यक्ति एकाग्र होकर एकटक किसी घर या दुकान को देखे तो उस चीज पर बुरी नजर लग जाती है. नींबू-मिर्च टांगने से देखने वाले का ध्यान इन पर टिकता है और उसकी एकाग्रता भंग हो जाती है. क्योकि मिर्च-नींबू जैसी चीजें देखने से हमारे मन में इसका स्वाद महसूस होता है और इन्हें ज्यादा देर तक देख नहीं पाते हैं. वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू और मिर्च वातावरण को भी शुद्ध करते हैं. जब यह प्रवेश द्वार में होते है तो इनकी तीव्र गंध से मच्छर और मक्खियां प्रवेश नहीं करते हैं. इससे आपके घर या दुकान का वातावरण शुद्ध रहता है और आपकी सेहत की रक्षा भी होती है.