यह प्रथा कई साल से चली आ रही है. लोगों इन्हें बुरी शक्तियों से बचने के लिए लगाते है.

Image Source: Getty Images

मान्यता है कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है.

Image Source: Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार भी नींबू के अंदर नेगेटिव एनर्जी नष्ट कर पॉजिटिव एनर्जी उत्पन्न करने की क्षमता होती है.

Image Source: Getty Images

लेकिन इसका एक मजेदार और व्यवहारिक वैज्ञानिक कारण भी है.

Image Source: Getty Images

माना जाता है कि कोई व्यक्ति एकाग्र होकर एकटक किसी घर या दुकान को देखे तो उस चीज पर बुरी नजर लग जाती है.

Image Source: Getty Images

नींबू-मिर्च टांगने से देखने वाले का ध्यान इन पर टिकता है और उसकी एकाग्रता भंग हो जाती है.

Image Source: pixabay

क्योकि मिर्च-नींबू जैसी चीजें देखने से हमारे मन में इसका स्वाद महसूस होता है और इन्हें ज्यादा देर तक देख नहीं पाते हैं.

Image Source: Pixabay

वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू और मिर्च वातावरण को भी शुद्ध करते हैं.

Image Source: Getty Images

जब यह प्रवेश द्वार में होते है तो इनकी तीव्र गंध से मच्छर और मक्खियां प्रवेश नहीं करते हैं.

Image Source: Getty Images

इससे आपके घर या दुकान का वातावरण शुद्ध रहता है और आपकी सेहत की रक्षा भी होती है.