आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में किस तरह की आवाज सुनाई देती है खगोलविदों की खोज में सामने आया है कि ब्रह्मांड में हमेशा एक ध्वनि गूंजती रहती है खगोलविदों ने एक ऐसी खोज की है जो गुरुत्वाकर्षण तरंगों के अस्तित्व की पुष्टि करती है, जिनसे किसी बड़ी सभा में गुंजन की तरह आवाज आती है खगोलविदों के मुताबिक, ब्रह्मांड में हमेशा गूंजने वाली ध्वनि किसी रेस्टोरेंट के शोरगुल जैसी होती है पहले ये माना जाता था कि ब्रह्मांड में कोई आवाज नहीं होती, लेकिन अब पता चला कि वहां 'हम्म्म' सुनाई देता है भारत, अमेरिका, यूरोप, चीन और ऑस्ट्रेलिया के खगोलविदों को रेडियो टेलिस्कोप की मदद से इस बात का पहला सबूत मिला है खगोलविदों के मुताबिक, ब्रह्मांड में हमेशा गूंजने वाली ध्वनि गुरुत्वाकर्षण तरंगों की वजह से पैदा होती है खगोलविदों का कहना है कि ये आवाज ग्रैविटेशनल वेव (गुरुत्वाकर्षण तरंगों) की वजह से निकलती है ‘हम्म्म’ की आवाज का पता उत्तर अमेरिकी नैनो हर्ट्ज ऑब्जर्वेटरी फॉर ग्रेविटेशनल वेव्स (NANOGrav) ने लगाया है कुछ साल पहले ये खबरें भी आईं कि ब्रह्मांड में 'ओम' सुनाई देता है, हालांकि नासा ने इसकी पुष्टि नहीं की.