एलियन कहां से बैठकर पृथ्वी पर रख रहे नजर? न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने रिसर्च में किया है बड़ा दावा रिसर्च के मुताबिक, 29 ग्रह ऐसे हैं जहां से एलियंस पृथ्वी पर रख रहे नजर ऐसे सौरमंडलों का नक्शा तैयार किया गया जहां संभवत: एलियंस रहते होंगे दावा है कि हमारी तरह ही एलियंस भी दूरबीन की तकनीकों का करते होंगे इस्तेमाल शोध के मुताबिक, ऐसे ग्रहों की पहचान भी की गई जो धरती से 45 प्रकाश वर्ष दूर कुछ चट्टान और कुछ पानी से भरे पृथ्वी के आकार के ग्रह हैं इन ग्रहों में से 4 संतुलित तापमान वाले ग्रह पर एलियंस का जीवन संभव है रिसर्च के अनुसार, आगे भी एलियंस हमारी धरती पर नजर रख सकते हैं अनुमान है कि पिछले 5 हजार साल से एलियंस पृथ्वी पर रख रहे नजर