अब एलियन से ऐसे बात करेंगे वैज्ञानिक! तैयार की डिक्शनरी

एलियंस को लेकर अक्सर अलग-अलग बातें सुनने को मिलती हैं



वैज्ञानिक लगातार एलियंस से जुड़ने की कोशिशें करते रहते हैं



बड़ी बात यह है कि अगर किसी तरह एलियंस से कोई संपर्क होता भी है तो उनसे बात कैसे की जाएगी



वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए डिक्शनरी तैयार की है



इस डिक्शनरी को 25 एकेडेमिक्स ने तैयार किया है



एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह काफी जरूरी है कि दूसरे प्राणियों के साथ हमारा कम्युनिकेशन अच्छा हो



ये डिक्शनरी ऐसी होगी जिससे संचार को डिकोड करने में मदद मिलेगी



इस डिक्शनरी का नाम जेनोलिंग्विस्टिक्स है, जो संचार को संकेत समझने में मदद करेगी



किताब के एडिटर एक खगोलवादी जीवविज्ञानी हैं