हम सभी अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाकर रखते हैं



इस डिजिटल युग में ये बेहद जरुरी भी है



क्या आप जानते हैं कि आप बिना पासवर्ड लगाए भी फोन को लॉक कर सकते हैं



कई बार दोस्त या परिवार में लोग स्मार्टफोन को यूज करने के लिए मांगते हैं. जैसे कोई बोलता है जरा ब्राउजर ओपन कर के देना आदि



अगर आपने फोन लॉक नहीं किया होगा तो व्यक्ति आपकी दूसरी चीजों को एक्सेस कर सकते है



इस सब से बचने के लिए आप Screen Pinning या App Pin की मदद ले सकते हैं



इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर सर्च में स्क्रीन पिन या ऐप पिन लिखना है



स्किन पिन फीचर को ऑन करने के बाद जब आप ऐप्स को मिनिमाइज करेंगे तो आपको राइट साइड में 3 डॉट दिखेंगे यहां से आपको किसी भी ऐप के लिए Pin ऑप्शन को चुनना होगा



स्क्रीन पिन करने के बाद वो ऐप लॉक हो जाएगा और उस ऐप से बाहर कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं कर पाएगा



स्क्रीन पिन को हटाने के लिए आपको मिनिमाइज बटन और बैक प्रेस बटन को एक साथ दबाना होगा