स्किन पर स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं डेड स्किन हटाने के बाद त्वचा स्मूथ हो जाती है हमारे किचन में कई नेचुरल चीजें मौजूद होती हैं जो चेहरे को एक्सफोलिएट करने में काफी फायदेमंद होती है कॉफी और शहद को मिलाकर बनाएं स्क्रब दही और ओटमील से करें स्क्रब चीनी,नारियल तेल और नींबू को मिलाकर बनाए स्क्रब चीनी के स्क्रब को चेहरे पर जरूरत से ज्यादा ना घिसें इसके अलावा टमाटर का पल्प भी स्किन को क्लेंज करता है अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार स्क्रब जरूर करें.