इंसान की तरह सब जीव-जन्तु और जानवर भी सोते हैं क्या आप ऐसे जीव को जानते हैं जो तीन साल तक लगातार सोता है इस जीव का नाम समुद्री घोंघा है इसके इतने समय तक जागने के पीछे सांइस है घोंघा को जीने के लिए नमी की जरूरत होती है यदि नमी नहीं है तो वह तीन साल तक सोता रहता है इसकी आंखें ठीक से नहीं दिखती है जिसकी वजह से घोंघा के सोने और जागने का पता नहीं चलता है इसकी 80 हजार प्रजातियां हैं औऔर यह एक वर्ष में 430 अंडे देता है खतरा होने पर यह सर्पिल खोल में रहते हैं.