गुप्त काल को भारत का स्वर्ण काल कहा जाता है मगर भारत का दूसरा स्वर्ण काल किसे कहते हैं? उत्तर प्रदेश सरकार के पाठ्यक्रम में इसका जिक्र है मुगल काल को उत्तर भारत का स्वर्ण काल कहा जाता है मुगलों ने कई भव्य किले और इमारतें बनवाई संगीत विकास की बुलंदियों तक पहुंचा चित्रकारी के क्षेत्र में अहम योगदान दिया उपनिषद और वेदों का फारसी में अनुवाद हुआ सड़क ओर सरायों के निर्माण पर ध्यान दिया गया इससे व्यापार के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिला