हर मां अपनी संतान को योग्य
बनाना चाहती है मां यशोदा ने कृष्ण में ऐसे संस्कर डाले, जिससे जगत में उनका नाम है


आप भी अपनी संतान को काबिल
और महान बनाना चाहते हैं तो मैया यशोदा की इन बातों को जान लें-


संतान पर भरोसा करें
उसे नित नया सीखने के लिए प्रेरित करें


सख्ती जरूरी नहीं
बच्चों के साथ सख्ती जरूरी नहीं है. आप प्यार से भी उन्हें समझा सकती हैं.


लालच दें
उन्हें डांटने या पीटने की जगह लालच दें. हालांकि लालच अच्छे का दें.


ढांढस बढ़ाएं
कई बार बच्चे छोटी बात पर रोने लगते हैं या मायूस हो जाते हैं. इस स्थिति में जरूरी है कि बच्चे को ढांढस दें.


दोस्तों के साथ मिलकर रहें
बच्चों को हमेशा दोस्तों के साथ मिलकर रहना सिखाएं.


प्यार और लगाव जरूरी
बच्चों को ज्यादा प्यार देने की जरूरत होती है. ऐसे में जरूरी है कि मां बच्चे से अधिक लगाव रखे.