आपने मूर्तियों और तस्वीरों में देवी-देवताओं के पैर देखे होंगे ऊपर क्या आपने कभी गौर किया है कि इसके पीछे का क्या है लॉजिक दरअसल इसके पीछे भी है वैज्ञानिक कारण लेफ्ट ब्रेन लॉजिकल थिंकिंग और राइट ब्रेन क्रिएटिविटी के लिए होता है जानकारों के अनुसार राइट साइड के मूवमेंट करने पर लेफ्ट साइड होता है एक्टिव वहीं लेफ्ट साइड मूवमेंट करने पर राइट साइट फंक्शन करता है देवता के लिए राइट साइड कुंडलिनी और पिंगला नारी से कनेक्टेड होता है देवियों का लेफ्ट साइड इन दोनों से कनेक्टेड होता है अखंड सूत्र के मुताबिक देवता अपनी चेतना का 38 फीसदी इस पोज से करते हैं रिप्रजेंट देवियां अपनी चेतना का 61 फीसदी इस पोज से करती हैं रिप्रजेंट