निमरत खैरा पंजाबी की फेमस अदाकारा हैं. इन दिनों निमरत फिल्म सौंकन सौंकने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में निमरत बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की स्माइल और सादगी फैन्स का दिल जीत रही हैं. लाइट मेकअप और हैवी झूमकों वाला निमरत का ये लुक कहर ढा रहा हैं. निमरत एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. सोशल मीडिया पर लाखों लोग निमरत को फॉलो करते हैं. निमरत का यूं दुपट्टा लहराते हुए पोज देना फैन्स को दीवाना बना रहा हैं. निमरत की सादगी और खूबसूरती किसी का भी दिल जीत सकती हैं. रेड सूट में निमरत खैरा कातिलाना पोज दे रही हैं.