आइए राम मंदिर के कार्यक्रम के पूरे शेड्यूल को विस्तार से जान लेते हैं
15 जनवरी को मकर संक्रांति है, साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा
इस खास दिन पर रामलला के विग्रह यानी श्री राम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा
16 जनवरी 2024: इस शुभ दिन पर रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान शुरू होगा
17 जनवरी 2024: इस खास दिन पर रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा
18 जनवरी 2024: इस दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी, साथ ही मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन, गणेश पूजन, वरुण पूजन, विघ्नहर्ता और मार्तिका पूजन होगा
19 जनवरी 2024: इस शुभ दिन पर राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा अरणी मंथन से यज्ञ की अग्नि प्रज्वलित की जाएगी फिर नवग्रह होम होगा
20 जनवरी 2024: इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलशों के जल से 'जिन्हें अलग-अलग नदियों के जल से इकट्ठा किया गया है' उनसे पवित्र किया जाएगा
21 जनवरी 2024: इस तिथि को यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन के बीच राम लला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा। ये बहुत ही खास होगा
22 जनवरी 2024: इस दिन मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी