सितंबर 2023 में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आएंग, इसकी शुरुआत 2 सितंबर 2023 को कजरी तीज से होगी. 3 सितंबर 2023 को हेरंब संकष्टी चतुर्थी, बहुला चौथ है. 5 सितंबर को टीचर्स डे, हल षष्ठी का व्रत है. 6 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी, 7 सितंबर को दही हांडी मनाया जाएगा. 10 सितंबर 2023 को अजा एकादशी, 12 सितंबर को प्रदोष व्रत है, इसी दिन से जैनियों का पर्यषण पर्व शुरू होगा. 13 सितंबर को मासिक शिवरात्रि, 14 सितंबर 2023 को भाद्रपद अमावस्या है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती 18 सितंबर 2023 को हरतालिक तीज, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ 10 दिन का गणेश उत्सव शुरू होगा. 20 सितंबर को ऋषि पंचमी, 22 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत शुरू होंगे. 23 सितंबर 2023 को राधा अष्टमी है. 25 सितंबर 2023 को परिवर्तिनी एकादशी, संतान सप्तमी है. 26 सितंबर से पंचक शुरू, 27 सितंबर को प्रदोष व्रत. 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होगा. 29 सितंबर 2023 को भाद्रपद पूर्णिमा व्रत के साथ प्रतिपदा तिथि भी है. इस दिन से पितृपक्ष आरंभ हो जाएंगे.