रिएलिटी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर होने वाली है

वहीं शो के कई कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है

इस लिस्ट में सीरीयल कहानी घर घर की फेम रिंकू धवन का भी नाम शामिल है

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने उन्हें बीबी 17 के लिए अप्रोच किया

एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है

रिंकू ने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है

लेकिन उन्हें असली पहचान शो कहानी घर घर से मिली थी

इस शो में एक्ट्रेस ने ओम अग्रवाल की बहन छाया का रोल निभाया

एक बार तो रिंकू ने एक शो के लिए अपना सिर मुंडवा दिया था

इन दिनों वो स्टार प्लस के शो तितली में दिखाई दे रही हैं