राजा कोलंदर एक ऐसा शख्स है जिसका नाम लेते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे राजा कोलंदर नाम से तो राजा था पर असल में था एक सीरियल किलर खुद को मशहूर करने के लिए निरंजन से बदलकर राजा कोलंदर रखा था नाम राजा कोलंदर ने 14 लोगों को सिर्फ अपने शौक के लिए मार डाला कोलंदर पर स्टोरी लिखने वाले रिपोर्टर का राजा कोलंदर ने किया था कत्ल लोगों के मारकर उनके शरीर को अपने फॉर्म हाउस में दफनाता था राजा कोलंदर खोपड़ी को फोड़कर उसके अंदर से दिमाग निकालकर उसे सूप बनाकर पीता था राजा कोलंदर राजा कोलंदर के फार्म हाउस की खुदाई में मिले थे कई लोगों के कटे हुए सिर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कोलंदर ने कबूल किए अपने जुर्म उन्नाव जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है राजा कोलंदर