अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था खिलजी का साम्राज्य अफगानिस्तान से लेकर उत्तर-मध्य भारत तक फैला था अगले 300 साल तक खिलजी जितना बड़ा साम्राज्य किसी दूसरे शासक ने स्थापित नहीं कर पाया था कुछ महीने पहले दिल्ली में सड़क बनाने के लिए खुदाई चल रही थी तभी 700 साल पुरानी एक सुरंग मिली जिसे खिलजी वंश के समय का बताया जा रहा है पहले के जमाने में राजा सुरंगों का निर्माण करवाते थे इन सुरंगों का निर्माण सुरक्षा के लिए करते थे इस सुरंग के नीचे रास्ता और तहखाना होने का कयास लगाए जा रहे हैं खिलजी वंश की सुरंग दिल्ली के सिरी फोर्ट के पास मिली है