इन दिनों बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी काफी चर्चा में है फिल्म में एक्ट्रेस शबाना आजमी भी दिखाई दीं हाल ही के अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म परवरिश को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के कोरियोग्राफर कमल ने मुझे सभी छोटे एक्टर्स के सामने अपमानित किया शबाना ने कहा-मैं अपनी जान बचाने के लिए डांस नहीं कर सकती इसलिए मैंने कमल से पूछा मुझे भी रिहर्सल करने दें,उन्होंने कहा कि आपको इसकी जरुरत नहीं है,आपको बस ताली बजानी है लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची तो देखा कि यहां तो पूरा डांस करना है मैं घबरा गई और मैंने कमल से कहा कि क्या हम इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते हैं कमल ने कहा-अब शबाना जी कमल डांस मास्टर को सिखाएंगी कि क्या स्टेप्स करना है इस बात से मुझे काफी ठेस पहुंचा और मैनें सोच लिया था कि अब किसी फिल्म में काम नहीं करुंगी