शफक नाज ने लंबे समय से उनके घर में चल रही फैमिली प्रॉब्लम को लेकर खुलकर बात की है तुनिषा सुसाइड केस में शफक के भाई शीजान का नाम सामने आया था जिसके चलते शीजान खान को जेल भी जाना पड़ा था शफक के भाई शीजान के करियर पर जेल से बाहर आने के बाद काफी असर पड़ा है वहीं, शफक की बहन फलक नाज बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का हिस्सा हैं हाल ही में शफक नाज ने एक इंटरव्यू में अपने घर की प्रॉबल्म्स को लेकर बात की एक्ट्रेस ने बताया कि पिछला कुछ समय उनकी फैमिली के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है उस समय में शफक की फैमिली को इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस का सामना करना पड़ा शफक ने कहा कि वक्त सुधरने में समय तो लगता ही है साथ ही एक्ट्रेस ने भगवान पर भरोसा रखते हुए कहा कि सब खुदा पर निर्भर करता है अब शीजान खान खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं