बादशाह शाहजहां जहांआरा को बेइंतहा प्यार करते थे जहांआरा ही अपने पिता की देखरेख करती थीं बादशाह के लिए खाना भी जहांआरा की सलाह पर तैयार होता था मुगल सल्तनत में दोनों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थीं कहा जाता था कि दोनों के बीच नाजायज संबंध था ‘ट्रैवेल्स इन द मुग़ल एम्पायर’ में फ्रेंच इतिहासकार ने इसका जिक्र किया है हालांकि कुछ इतिहासकारों ने इसे महज अफवाह बताया इतिहासकारों के अनुसार, उन्हें उनके स्तर का पुरुष मिला ही नहीं इसलिए जहांआरा कुंवारी ही रहीं इतिहास में शाहजहां और जहांआरा की कई कहानियां प्रचलित हैं