मुगल इतिहास में बादशाहों की कई कहानियां दर्ज हैं मुगल बादशाह सत्ता के लिए अपनी बेटियों की शादी करते थे शाहजहां और उसकी बेटी जहांआरा के बारे में भी किस्सा मशहूर है बादशाह शाहजहां अपनी बेटी जहांआरा से बहुत प्यार करते थे शाहजहां को पसंद नहीं था कि कोई उसकी बेटी को आंख उठाकर देखे कई तरह की पाबंदियों के बावजूद जहांआरा का आशिक उससे मिलने पहुंच गया बादशाह के करीबियों को इस बात भनक लग गई बादशाह से बचने के लिए वह पानी की देग में छिप गया बादशाह ने देग के पानी को उबालने का हुक्म दे दिया जहांआरा के आशिक की उसी समय मौत हो गई