शाहजहां 5वां मुगल शासक था शाहजहां का असली नाम खुर्रम था उसका शासन 1627 से लेकर 1658 तक रहा शाहजहां ने ताज महल जैसे कई शानदार स्मारक बनवाए शाहजहां की आखिरी समय की जीवन गाथा दुखद थी उसके पुत्रों के बीच उत्तराधिकार को लेकर झगड़ा शुरू हो गया इसमें औरंगज़ेब की विजय हुई दारा शिकोह समेत उसके तीनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया शाहजहां को उसकी शेष ज़िंदगी के लिए कैद कर दिया गया उसे उसके दादा यानी अकबर के बनाएं आगरा के किले में बंदी रखा गया