बादशाह शाहजहां का राज्याभिषेक 1628 ई. में हुआ

ताज-पोशी के बाद उसने अपने लिए सिंहासन तैयार करवाया

इस बेशकीमती सिंहासन का नाम तख़्त-ए-ताऊस था

इसके पिछले हिस्से में दो नाचते हुए मोर थे

इसलिए, इसे मयूर सिंहासन भी कहा जाता है

सिंहासन की लंबाई 13 गज और चौड़ाई 2.5 गज थी

तख़्त-ए-ताऊस की ऊंचाई 5 गज थी

सिंहासन तक पहुंचने के लिए तीन छोटी सीढ़ियां थी

तख्ते ताऊस में 6 खंभे लगाए गए थे

सिंहासन में कई कीमती जवाहरात जड़े हुए थे