शाहजहां मुगल सल्तनत का पांचवा बादशाह था इसके नाम का मतलब होता है दुनिया का राजा शाहजहां को ताजमहल के लिए याद किया जाता है उसने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था ताजमहल को बनाने वाला उस्ताद अहमद लाहौरी था शाहजहां 1657 में बीमार पड़ गया जिसके बाद उसके चारों बेटों दारा शिकोह, शाहशुजा, औरंगजेब, मुराद बख्श में उत्तराधिकार के लिए संघर्ष शुरू हो गया औरंगजेब ने शाहजहां को 1658 में बंदी बनाकर आगरा किले में कैद कर दिया शाहजहां कैद में रहकर मुसम्मन बुर्ज से ताजमहल को प्यार से निहारता था इस बुर्ज का निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था ऐसा माना जाता है कि ताजमहल का सबसे खूबसूरत नजारा यहीं से दिखाई देता है